गया: जीविका व बेसिक्स अकादमी फॉर बिल्डिंग लाइफ लांग एंप्लोय्बिलिटी लिमिटेड (बी-एबल) द्वारा गुरुवार को प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
इसमें जिला बी- एबल केंद्र में हॉस्पिटलिटी असिस्टेंट के दूसरे बैच के सफल समापन पर 13 युवाओं को प्रमाणपत्र दिये गये. कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय कैंपस स्थित होटल मैनेजमेंट के फैकल्टी नीरज कुमार ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा शक्ति देश के विकास की सबसे अहम कड़ी है.
इस अवसर पर अनिल ठाकुर, अनुभव भूषण, कुंदन कुमार, छात्र अमरेश कुमार, मुकेश कुमार, प्रिया कुमारी व बी-एबल केंद्र प्रभारी कुणाल आनंद सहित अन्य शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन अशोक विहार कॉलोनी, घुघड़ीटांड़ में आयोजित हुआ.