बोधगया: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को और हाइटेक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत मंदिर परिसर में नाइट विजन के हाइ फ्रीक्वेंसी वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने व कंट्रोल रूम बनाने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है.
बुधवार को मंदिर की सुरक्षा में और बढ़ोतरी करने को लेकर डीएम बाला मुरुगन डी, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने बीटीएमसी कार्यालय में समीक्षा बैठक की. सुरक्षा के मद्देनजर बीटीएमसी कार्यालय के समीप चेकिंग प्वाइंट बनाने व स्कैनर मशीन लगाने पर सहमति बनी.
साथ ही चेकिंग प्वाइंट से ही प्रवेश करने व बाहर निकलने के लिए स्टील का जालीदार घेरा लगाने की योजना बनायी गयी है. पर्यटन सीजन व बौद्धों के विभिन्न पूजा समारोहों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए ऐसी व्यवस्था की जा रही है, ताकि महाबोधि मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले ही सुरक्षा की हर पहलुओं की जांच की जा सके.
एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि सुरक्षा के अन्य बिंदुओं पर भी नयी रणनीति बनायी गयी है. बोधगया व गया स्थित विष्णुपद मंदिर सहित अन्य मंदिरों की सुरक्षा के लिए डीएसपी के नेतृत्व में 500 जवानों को लगाया जायेगा. समीक्षा बैठक में सुरक्षा से जुड़ी अन्य गोपनीय पहलुओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, एएसपी अशोक कुमार सिंह, सार्जेट मेजर कल्पनाथ सिंह, एसडीओ मकसूद आलम, सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय, डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था सतीश कुमार व महाबोधि मंदिर के लिए प्रतिनियुक्त डीएसपी अशोक कुमार, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी, इंस्पेक्टर सूर्यदेव कुमार व थानाध्यक्ष टीएन तिवारी शामिल हुए. बैठक के बाद अधिकारियों ने महाबोधि मंदिर परिसर का जायजा लिया.