स्कूलों में नहीं होती अच्छी पढ़ाईफोटो-इस्माइलपुर प्राथमिक वद्यिालय में खाली पड़े बेंच.प्रतिनिधि, शेरघाटीप्रखंड के सरकारी स्कूलों में इन दिनों छात्रों की उपस्थिति नहीं के बराबर देखी जा रही है. लेकिन, स्कूलों में मध्याह्न भोजन की उपस्थिति की रिपोर्ट पहले जैसी है. उनमें कोई फर्क नहीं पड़ा है. सोमवार को समोद बिगहा प्राथमिक वद्यिालय में 25 बच्चे, इस्माइलपुर में 45 व कमात मध्य वद्यिालय में नौ बच्चे ही उपस्थित थे. वहीं, इस्माइलपुर में एक व कमात में दो शक्षिक 11 बजे तक बगैर किसी सूचना के गायब थे. अभिभावकों व बच्चों का आरोप है कि स्कूल में अच्छा खाना नहीं मिलता है और न ही अच्छी पढ़ाई होती है. इसलिए बच्चों की उपस्थिति में कमी आयी है. वहीं, संबंधित वद्यिालय के प्रभारी शक्षिकिा राजकुमारी व मृदुला कुमारी का कहना है कि धनकटनी के कारण बच्चों कि उपस्थिति में कमी आयी है. इस संबंध में बीइओ सुनील कुमार ने बताया कि समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले शक्षिकों पर कार्रवाई की जायेगी व सभी वद्यिालय के प्रभारी शक्षिकों को उपस्थिति में सुधार लाने का नर्दिेश दिया गया है. सुधार नहीं होने पर स्कूलों के प्रभारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
स्कूलों में नहीं होती अच्छी पढ़ाई
स्कूलों में नहीं होती अच्छी पढ़ाईफोटो-इस्माइलपुर प्राथमिक वद्यिालय में खाली पड़े बेंच.प्रतिनिधि, शेरघाटीप्रखंड के सरकारी स्कूलों में इन दिनों छात्रों की उपस्थिति नहीं के बराबर देखी जा रही है. लेकिन, स्कूलों में मध्याह्न भोजन की उपस्थिति की रिपोर्ट पहले जैसी है. उनमें कोई फर्क नहीं पड़ा है. सोमवार को समोद बिगहा प्राथमिक वद्यिालय में 25 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement