27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैया बिगहा से मोटरसाइकिल की चोरी

भैया बिगहा से मोटरसाइकिल की चोरीअतरी. अतरी थाना क्षेत्र के भैया बिगहा गांव से मोटरसाइकिल चोर गिरोह ने मंगलवार को पप्पू कुमार की हीरो स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल संख्या बीआर2जेड/5408 की चोरी कर ली. इस मामले ने पप्पू ने अतरी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिक्षक ने डीएम से की मुआवजे की मांगगया. कोंच थाना […]

भैया बिगहा से मोटरसाइकिल की चोरीअतरी. अतरी थाना क्षेत्र के भैया बिगहा गांव से मोटरसाइकिल चोर गिरोह ने मंगलवार को पप्पू कुमार की हीरो स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल संख्या बीआर2जेड/5408 की चोरी कर ली. इस मामले ने पप्पू ने अतरी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिक्षक ने डीएम से की मुआवजे की मांगगया. कोंच थाना क्षेत्र के नेवधी मध्य वद्यिालय में पोस्टेड शक्षिक रामविलास रजक ने डीएम सह जिला नर्विाचन पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल से मुआवजा की मांग की है. उन्होंने बताया कि विगत 16 अक्तूबर को मतदान के दौरान उनकी ड्यूटी पीठासीन पदाधिकारी के रूप में इमामगंज विधानसभा में बूथ नंबर 185 पर थी. डीएम के आदेश पर वह 15 अक्तूबर को ही पकरी गुरिया स्थित जगलाल हाइस्कूल में बनाये गये कलस्टर सेंटर में ज्वाइन किया. लेकिन, देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और वह बेहोश हो गये. उन्हें इमामगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. वहां से डॉक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, वहां भी इलाज से सुधार नहीं हुआ तो उन्हें वाराणसी स्थित बीएचयू में भरती कराया गया. कई दिनों तक इलाज के बाद उनकी स्थिति में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इलाज के दौरान उन्हें करीब पांच लाख रुपये खर्च हो गये. लेकिन, चुनाव आयोग से अबतक उन्हें किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने डीएम से मुआवजा की मांग की है.मांगें नहीं पूरा होने पर बनायेंगे नयी रणनीतिगया. समाहरणालय संवर्ग कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक दिनेश प्रसाद सन्हिा ने कहा है कि अगर उनकी छह सूत्री मांगों को नवंबर तक पूरा नहीं किया गया तो दिसंबर में समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर नयी रणनीति बनायेंगे. श्री सन्हिा ने बताया कि उनकी मांगों पर कार्रवाई करने के लिए डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने एडीएम (विशेष) प्रमोद कुमार को जम्मिेवारी सौंपी थी. सोमवार को संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम के समक्ष अपनी बातें रखी. श्री सन्हिा ने एडीएम को बताया कि कर्मचारी जलज कुमार मश्रिा को बगैर स्पष्टीकरण पूछे अकारण निलंबन कर दिया गया. सदर एसडीओ कार्यालय में पोस्टेड दिलीप कुमार की दुर्घटना में हुई मौत के बाद नामजद कर्मचारियों व उनके परिजनों को किये गये मुकदमा का वापस लेने व उन्हें 15 लाख रुपये का अनुदान देने, गंभीर बीमारी से पीड़ित मोहनपुर अंचल कार्यालय में पोस्टेड धर्मेंद्र कुमार को जिला मुख्यालय में पदस्थापित करने, दिनेश प्रसाद सन्हिा को नगर प्रखंड से समाहरणालय में पदस्थापित करने व जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति विवरणी संबंधित विभाग को भेजने की मांग की. इस वार्ता के दौरा एडीएम प्रमोद कुमार, डीएम के ओएसडी विनोद कुमार सिंह, जिला स्थापना उपसमाहर्ता इश्तेयाक अजमल, उप नर्विाची पदाधिकारी नौशाद आलम उपस्थित थे. वहीं, समिति के प्रतिनिधिमंडल के रूप में उदय कुमार, सुधीर कुमार सन्हिा, बामेश्वर सिंह, पवन कुमार तिवारी, अजय कुमार, जियालाल प्रसाद व मोहम्मद यूसुफ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें