13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएम कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य को घेरा

गया : रिजल्ट खराब होने के मुद्दे पर अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज (एएम कॉलेज) के बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य का उनके कक्ष में जाकर घेराव किया. छात्रों का आरोप था कि बीसीए पार्ट-टू के रिजल्ट में मगध विश्वविद्यालय द्वारा जानबूझ कर कम नंबर दिये गये हैं. गौरव कुमार, नारायण कुमार, मनीष कुमार, […]

गया : रिजल्ट खराब होने के मुद्दे पर अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज (एएम कॉलेज) के बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य का उनके कक्ष में जाकर घेराव किया. छात्रों का आरोप था कि बीसीए पार्ट-टू के रिजल्ट में मगध विश्वविद्यालय द्वारा जानबूझ कर कम नंबर दिये गये हैं.

गौरव कुमार, नारायण कुमार, मनीष कुमार, प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी व करण कुमार ने बताया कि बीसीए पार्ट-टू के रिजल्ट में सब्सिडरी गणित व अंगरेजी विषय में बगैर उत्तरपुस्तिका की जांच किये ही सभी छात्रों को औसतन अंक दे दिये गये हैं.

गणित में 44, 45 व 46 अंक, जबकि अंगरेजी में दो-तीन विद्यार्थों (40-40 अंक) को छोड़ कर अन्य सभी स्टूडेंट्स को 25 व 26 अंक दिये गये हैं. जिससे सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट खराब होने का डर है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि जब शिकायत लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के पास जाते हैं, तो उनलोगों के साथ दुर्व्यवहार कर भगा दिया जाता है. अगर जल्द से जल्द उनलोगों के अंक पत्र में सुधार नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य डॉ साकेत बिहारी सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के आवेदन को मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के पास भेजा गया है. इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन को ही फैसला लेना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें