15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन की 11 फुट की जगह मात्र आठ फुट पाइलिंग

भवन की 11 फुट की जगह मात्र आठ फुट पाइलिंगफोटो डोभी 1, 2 – प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दयानंद प्रसाद, जेइ प्रेमचंद व विद्यालय कमेटी के सदस्यों से शिकायत करते गाठीजाम के ग्रामीण.फूटा गुस्सा. स्कूल भवन के निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीणों ने बंद कराया कामघोड़ाघाट पंचायत के गाठीजाम प्राथमिक विद्यालय का मामलाप्रतिनिधि, डोभीडोभी प्रखंड […]

भवन की 11 फुट की जगह मात्र आठ फुट पाइलिंगफोटो डोभी 1, 2 – प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दयानंद प्रसाद, जेइ प्रेमचंद व विद्यालय कमेटी के सदस्यों से शिकायत करते गाठीजाम के ग्रामीण.फूटा गुस्सा. स्कूल भवन के निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीणों ने बंद कराया कामघोड़ाघाट पंचायत के गाठीजाम प्राथमिक विद्यालय का मामलाप्रतिनिधि, डोभीडोभी प्रखंड क्षेत्र के घोड़ाघाट पंचायत के गाठीजाम प्राथमिक विद्यालय के बन रहे नये भवन को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने विद्यालय भवन में गड़बड़ी का आरोप लगा कर निर्माण कार्य बंद करा दिया. स्कूल भवन का काम बंद कराये जाने के बाद ग्रामीणों व विद्यालय की प्रभारी सह अभिकर्त्ता शोभा कुमारी में ठन गयी. इस मामले में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) दयानंद प्रसाद, सर्व शिक्षा अभियान के जेइ प्रेमचंद, विद्यालय कमेटी के सदस्यों, विद्यालय की प्रभारी शोभा कुमारी व गाठीजाम के ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें विद्यालय कमेटी के सदस्यों ने विद्यालय प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि चार वर्षों से विद्यालय कमेटी की बैठक नहीं बुलायी गयी है. स्कूल में चार माह से मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है. विद्यालय के जो नया भवन बना रहा है, उसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. एस्टीमेट के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. भवन की पाइलिंग 11 फुट होनी थी, जो मात्र आठ फुट की गयी है. भवन की ढलाई के लिए सिर्फ आठ एमएम की छड़ लगायी गयी है, जो आठ व दस एमएम की होनी चाहिए. विद्यालय प्रभारी उनकी नहीं सुनती हैं. वह विद्यालय की सचिव फूल कुमारी से ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करवा कर रखती हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में प्रभारी मिला कर चार शिक्षक हैं. चारों शिक्षक 11-12 बजे विद्यालय आते हैं व दो-तीन बजे ही चले जाते हैं. विद्यालय में पठन-पाठन भी सही तरीके से नहीं हो रहा है. इस मौके पर वार्ड सदस्य सह विद्यालय कमेटी की अध्यक्ष मनोमती देवी, संजय यादव, मनोज यादव, शंकर यादव, मनोज मांझी, मुंशी यादव, बिरजू मंडल, विनोद राव व प्रदीप यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.विद्यालय प्रभारी व शिक्षकों को सुधरने के निर्देशप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि विद्यालय कमेटी के सदस्यों व ग्रामीणों के शिकायत मिली थी कि गाठीजाम प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी मनमानी कर रही हैं और विद्यालय सुचारु ढंग से नहीं चला पा रही हैं. गुरुवार को बैठक कर विद्यालय प्रभारी व सभी शिक्षकों को चेतवानी दी गयी कि आगे से ऐसा नहीं करें, वरना कार्रवाई की जायेगी. वहीं, विद्यालय कमेटी की बैठक दो नवंबर को होगी. भवन की पाइलिंग की होगी जांच सर्व शिक्षा अभियान के जेइ प्रेमचंद ने बताया कि गाठीजाम के ग्रामीणों ने स्कूल के नये भवन की पाइलिंग 11 फुट की जगह आठ फुट किये जाने की शिकायत की है. इसकी जांच होगी वैसे, भवन की ढलाई में इस्तेमाल होनेवाली आठ एमएम की छड़ एस्टीमेट के तहत है. चार लाख चौदह हजार रुपये से स्कूल के नये भवन का निर्माण किया जा रहा है.जेइ के कहे अनुसार बन रहा भवनविद्यालय की प्रभारी शोभा कुमारी ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक उनकी बात नहीं मानते हैं. जहां तक स्कूल के नये भवन की बात है, वह जेइ के निर्देश के के अनुसार ही बनाया जा रहा है. वहीं, चापाकल खराब रहने के कारण स्कूल में दो माह से मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें