गया: जिले के श्रोत प्रवासी प्रखंडों(अर्थात जहां से एड्स के मरीज पूर्व में मिले हैं) में एड्स की जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे. इसके लिए फिलहाल नीमचक बथानी, अतरी, गुरुआ, नगर प्रखंड, कोंच व डुमरिया प्रखंड को चिह्न्ति किया गया है. गुरुवार को जय प्रकाश नारायण अस्पताल के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि चिह्न्ति प्रखंडों के लोग अधिक संख्या में बाहर रहते हैं. उनके एचआइवी पॉजिटिव संक्रमित होकर वापस लौटने की संभावना अधिक होती है. उन्होंने ऐसे परिवार को चिह्न्ति करके स्वास्थ्य शिविर में जांच करने व एड्स के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया.
उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का भी निर्देश दिया. बैठक को संबोधित करते हुए अपर परियोजना निदेशक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना व संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन करना है. उन्होंने कहा कि दीपावली, छठ आदि की छुट्टी में बाहर से लोग घर आते हैं.
इस समय में यह कार्यक्रम ज्यादा प्रभावकारी व लाभकारी होगा. बैठक में जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा कुमारी, सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.