गया: केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, आर्थिक विषमता व भ्रष्टाचार की समस्या बढ़ी है. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
इन तमाम समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 25 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में जनाक्रोश रैली करेगी. ये बातें पूर्व सांसद जलालाउद्दीन अंसारी ने सोमवार को पार्टी के मणिभूषण स्थित कार्यालय में पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि किसानों को प्रति एकड़ 10,000 मुआवजा देने, डीजल अनुदान दो गुणा करने, पटवन, लगान व बिजली बिल माफ करने आदि की मांग की जायेगी. साथ ही नियोजित शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा व अन्य कर्मचारियों को वेतनमान देने की मांग की जायेगी.
वहीं, जिला सचिव अखिलेश कुमार ने कहा कि तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुका है. पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य जानकी पासवान, अमृत प्रसाद, एआइएसएफ के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, महिला नेत्री आशा प्रकाश, रामजगन गिरी, मणि कुमार, जितेंद्र कुमार सुमन, महावीर, राम आशिष, रामजी मेहता, कृष्णा मेहता, अमित, निरंजन, राजकुमार पासवान आदि उपस्थित थे.