गया: केरल के राज्यपाल निखिल कुमार गुरुवार को गया आ रहे हैं. वह परैया प्रखंड के लक्ष्मण बिगहा में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में भाग लेंगे. साथ ही अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं से राजनीतिक मसलों पर विचार-विमर्श भी करेंगे. यह जानकारी जिला कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार गुप्ता ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
इधर, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि शिवशंकर सिंह ने बताया कि निखिल बाबू के स्वागत के लिए कई जगहों पर तोरणद्वार बनाये गये हैं.
हर प्वाइंट पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका फूल-मालाओं व बैंड-बाजों से स्वागत करेंगे. प्रदेश प्रतिनिधि, जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि केरल के राज्यपाल के स्वागत की तैयारी का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिला कांग्रेस के एक दल ने परैया का दौरा किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जिम्मेवारी सौंपी गयी. कार्यक्रम स्थल पर अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.