13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमले की आशंका के खौफ में अब भी पुलिस

स्वतंत्रता दिवस पर हो सकती है गड़बड़ी बढ़ायी चौकसी गया : नौ अगस्त को गया दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले पर आतंकी हमले का खौफ अब भी गया पुलिस से नहीं हट रहा है. पुलिस के वरीय अधिकारियों को आशंका है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई न कोई गड़बड़ी कर […]

स्वतंत्रता दिवस पर हो सकती है गड़बड़ी बढ़ायी चौकसी
गया : नौ अगस्त को गया दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले पर आतंकी हमले का खौफ अब भी गया पुलिस से नहीं हट रहा है. पुलिस के वरीय अधिकारियों को आशंका है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई न कोई गड़बड़ी कर सकता है.
इससे चौकस पुलिस ने गांधी मैदान में शुक्रवार को बम निरोधक दस्ते से छानबीन करायी. साथ ही, शहर के प्रमुख सड़कों पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च किया. इधर, केंद्रीय खुफिया एजेंसी व स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर नक्सलग्रस्त इलाके में भाकपा-माओवादी संगठन के लड़ाकू दस्तों द्वारा सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमला करने की आशंका जतायी है. इसको लेकर भी जिले की पुलिस सतर्क है.
एसएसपी मनु महाराज ने शुक्रवार को बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले के हर थाने की पुलिस को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. शहरी इलाके में फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
गांधी मैदान में बम निरोधक दस्ते से जांच करायी जा रही है. नक्सलग्रस्त इलाके में सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ, एसएसबी व जिला पुलिस बलों के द्वारा कांबिंग ऑपरेशन किया जा रहा है. जिला मुख्यालय से 24 घंटे हर थाना इलाके में हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें