गया: जागृति यूथ लीडर के तत्वावधान में शुक्रवार को परैया प्रखंड के पुनाकला गांव में जागरूकता रैली निकाली गयी. शक्ति आराधना के दशहरा त्योहार के मौके पर लड़कियों के सम्मान में रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से गांव वालों को जागरूक किया गया. रैली का नेतृत्व राहुल राज ने किया.
इस रैली में पुनाकला, बैगोमन, कस्थुआ, कोयरी बिगहा गांव की रंजू कुमारी, पूजा कुमारी, वंदना राज, दीपा कुमारी, खुशबू कुमारी आदि लड़कियां शामिल हुईं. समाज के लड़के-लड़कियों के बीच भेद-भाव मिटाने, 18 वर्ष से कम उम्र में शादी नहीं करने आदि स्लोगन के साथ रैली निकाली गयी.