27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में बनेंगे नये गेट

गया में होनेवाली पीएम की रैली को लेकर मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी व अन्य अधिकारियों ने गांधी मैदान का लिया जायजा गया : नौ अगस्त को गया के गांधी मैदान में आयोजित पीएम की परिवर्तन रैली की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी पीके […]

गया में होनेवाली पीएम की रैली को लेकर मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी व अन्य अधिकारियों ने गांधी मैदान का लिया जायजा

गया : नौ अगस्त को गया के गांधी मैदान में आयोजित पीएम की परिवर्तन रैली की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी पीके ठाकुर व आइपीएस अफसर (पुलिस को-ऑर्डिनेटर) शालीन गया पहुंचे.

गांधी मैदान का निरीक्षण करने के बाद मुख्य सचिव ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व विधि व्यवस्था से संबंधित जिला प्रशासन द्वारा अब तक जितनी तैयारियां की गयी हैं, वह संतोषजनक हैं. बाकी इंतजाम पर काम किया जा रहा है.

अगले दो दिनों में उसे भी पूरा कर लिया जायेगा. इस कार्यक्रम के आयोजक से जिला प्रशासन लगातार संपर्क में है. इस मैदान में आने-जाने के लिए गेटों की संख्या को बढ़ा कर डीएम ने 10 कर दिया है, लेकिन यहां और नये गेट खोले जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, पहले से मौजूद गेटों की चौड़ाई बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है.

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता प्रबंध : डीजीपी

गांधी मैदान का जायजा लेने के बाद डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि पीएम की सुरक्षा के मानदंडों के अनुरूप पुख्ता प्रबंध किये जा रहे हैं. इसके लिए आइपीएस शालीन सहित एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार, जोनल आइजी कुंदन कृष्णन व आइजी (ऑपरेशन) सुशील मानसिंह खोपड़े जिला पुलिस से को-ऑर्डिनेशन बना कर सुरक्षा को लेकर लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें