Advertisement
कोंच में पइन में डूबने से तीन बच्चों की मौत
कोंच : गया जिले के आंती थाने के राजा बिगहा गांव के चौधरी परिवार के तीन बच्चों की पइन में डूबने से मौत हो गयी. सोमवार की दोपहर बाद तीनों बच्चों के शवों को गांववालों ने पानी से बाहर निकाला. इस घटना से पूरे गांव में शोक है. यह हादसा आंती चबुरा पइन में स्नान […]
कोंच : गया जिले के आंती थाने के राजा बिगहा गांव के चौधरी परिवार के तीन बच्चों की पइन में डूबने से मौत हो गयी. सोमवार की दोपहर बाद तीनों बच्चों के शवों को गांववालों ने पानी से बाहर निकाला. इस घटना से पूरे गांव में शोक है.
यह हादसा आंती चबुरा पइन में स्नान करने के दौरान हुआ. जानकारी के अनुसार, चबुरा पंचायत के राजा बिगहा गांव के कपिल चौधरी का 12 वर्षीय बेटा गोलू सोमवार को गांव के बाहर आंती चबुरा पइन में खेलने के दौरान स्नान करने लगा.
इसी दौरान वह पइन के गहरे गड्ढे में चला गया. इससे वह डूबने लगा. गोलू के साथ उसके चाचा नपील चौधरी का 11 वर्षीय बेटा पवन, बगल के अखिलेश चौधरी की 13 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी व उसकी एक छोटी बहन भी थी. गोलू को डूबता देख पवन व खुशबू एक-एक कर पानी में उतरे, लेकिन वे दोनों भी डूबने लगे.
इसे देख कर अखिलेश चौधरी की सात वर्षीय बेटी वहां से शोर मचाती हुई गांव पहुंची व घरवालों को जानकारी दी. चबुरा के पंचायत समिति सदस्य राजनाथ चौहान ने बताया कि जब तक घरवाले मौके पर पहुंचे, तब तक तीनों डूब गये थे. तीनों बच्चो के शव एक साथ गांव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement