डीआइजी व एसएसपी ने सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया है. इसके बाद सफाईकर्मी माने और शनिवार से काम पर लौटने को तैयार हुए. शनिवार से ही पुलिस सुरक्षा में शहर का कूड़ा नैली डंपिंग ग्राउंड में गिराया जायेगा.
Advertisement
पुलिस सुरक्षा में गिराया जायेगा शहर का कूड़ा
गया: नैली के कूड़ा डंपिंग जोन में कूड़ा डालने को लेकर मंगलवार से शुरू हुआ विवाद डीआइजी ऑफिस तक पहुंच गया. शुक्रवार को पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल डीआइजी रत्न संजय से मिला. पार्षदों ने डीआइजी को पूरे मामले से अवगत कराया. इस पर डीआइजी ने निगमकर्मियों को सुरक्षा देने व सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार […]
गया: नैली के कूड़ा डंपिंग जोन में कूड़ा डालने को लेकर मंगलवार से शुरू हुआ विवाद डीआइजी ऑफिस तक पहुंच गया. शुक्रवार को पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल डीआइजी रत्न संजय से मिला. पार्षदों ने डीआइजी को पूरे मामले से अवगत कराया. इस पर डीआइजी ने निगमकर्मियों को सुरक्षा देने व सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. डीआइजी ऑफिस से निकलने के बाद पार्षद निगम पहुंचे और सफाईकर्मियों को डीआइजी से हुई बातचीत की पूरी जानकारी दी. पार्षदों ने कहा कि सफाईकर्मियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होगी.
अभी बड़ी गाड़ियां ही जायेंगी नैली
नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे ने बताया कि शनिवार से सफाई व्यवस्था फिर से बहाल हो जायेगी. पुलिस की ओर से सुरक्षा का आश्वासन मिला है. फिलहाल, सिर्फ डंपर व कॉम्पैक्टर ही नैली भेजे जायेंगे. छोटी गाड़ियां शहर से कूड़ा कलेक्ट कर एक सेकेंडरी प्वाइंट पर कूड़ा गिरायेंगी. यहीं से डंपर व कॉम्पैक्टर के सहारे कूड़ा नैली भेजा जायेगा.
पुलिस ने दिलाया मदद का भरोसा
पार्षदों ने कहा कि निगमकर्मियों पर हुए हमले व कामकाज में आ रही परेशानी को डीआइजी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने फोन पर एसएसपी से बात की. पार्षदों के मुताबिक, डीआइजी ने घटना के मुख्य आरोपित मल्लू यादव को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश एसएसपी को दिया. साथ ही, मगध मेडिकल के इंस्पेक्टर बृजबिहार पांडेय द्वारा बरती गयी लापरवाही के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही. डीआइजी ने पार्षदों को निगम के अन्य कामकाज में पुलिस स्तर पर मदद करने का आश्वासन दिया. डीआइजी से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में वार्ड पार्षद आशा देवी, लालजी प्रसाद, जितेंद्र वर्मा, ब्रजभूषण प्रसाद कल्लू, राकेश कुमार, राजेश कुमार, खतीब अहमद व धर्मेद्र कुमार समेत अन्य वार्ड पार्षद शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement