जानकारी के मुताबिक इस परियोजना के पूरेहोने में दो साल लगेंगे. सूत्रों के मुताबिक कर्म कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी इस प्रोजेक्ट के निर्माण का काम कर रही है. रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने इस जमीन को 45 साल के लिए लीज पर दिया है.
Advertisement
25 को मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे पीएम
गया: गया जंकशन पर प्रस्तावित मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को रखेंगे. पीएम उस दिन मुजफ्फरपुर में होंगे और वहीं से रिमोट के जरिये गया के मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रिमोट द्वारा रखेंगे. जानकारी के अनुसार, रेल भूमि विकास प्राधिकरण के माध्यम से जंकशन की दो हजार वर्ग फुट जमीन पर […]
गया: गया जंकशन पर प्रस्तावित मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को रखेंगे. पीएम उस दिन मुजफ्फरपुर में होंगे और वहीं से रिमोट के जरिये गया के मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रिमोट द्वारा रखेंगे.
जानकारी के अनुसार, रेल भूमि विकास प्राधिकरण के माध्यम से जंकशन की दो हजार वर्ग फुट जमीन पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण होना है. इसमें करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होने हैं.
मिलेंगी कई सुविधाएं : गया जंकशन के पार्किग स्टैंड के सामने बनने वाले इस कॉम्प्लेक्स में रेस्ट रूम, डोरमेटरी, रेस्टोरेंट, रिटेल शॉप, फूड कोर्ट, एटीएम, टेलीफोन बूथ, साइबर कैफे, वाइ-फाई जोन व पार्किग स्टैंड जैसी कई सुविधाएं होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement