7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुआ में नाव पलटी आधा दर्जन लोग डूबे

गुरुआ: गया जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर सहित कई प्रखंडों में गली-मुहल्ले पानी से लबालब हो गये हैं, तो नदियां भी उफान पर हैं. शुक्रवार की दोपहर पानी का तेज बहाव होने के कारण गुरुआ-दरियापुर मुख्य मार्ग पर स्थित मोरहर नदी में संतुलन खोने से यात्रियों से भरी एक नाव पलट […]

गुरुआ: गया जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर सहित कई प्रखंडों में गली-मुहल्ले पानी से लबालब हो गये हैं, तो नदियां भी उफान पर हैं. शुक्रवार की दोपहर पानी का तेज बहाव होने के कारण गुरुआ-दरियापुर मुख्य मार्ग पर स्थित मोरहर नदी में संतुलन खोने से यात्रियों से भरी एक नाव पलट गयी. हालांकि गोताखोरों ने सभी यात्रियों को बचा लिया, लेकिन कई के कपड़े व सामान पानी में बह गये. पानी में डूबने से कुछ लोग अर्धबेहोशी की हालत में चले गये, जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), गुरुआ व निजी अस्पताल में इलाज हुआ.
नाव पर सवार बैजूबिगहा गांव निवासी उदय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बैजूबिगहा, मलहटोली व अन्य गांवों के लोग मछली के व्यवसाय के लिए गुरुआ हाट जा रहे थे. मोरहर नदी में बीच में पहुंचते ही नाव डगमगाने लगी और बचाव का प्रयास करने के बावजूद वह पलट गयी. नाव पर करीब एक दर्जन लोग थे.

संयोग रहा कि आसपास कुछ मछुआरे व स्थानीय लोग थे, जिन्होंने डूब रहे लोगों को निकाला. इनमें कुछ लोग बेहोश भी हो गये थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें कइल मल्लाह, शांति देवी, भूरी कुमार, रंजू कुमारी व मालती देवी आदि शामिल हैं. नाव हादसे में मंगलीचक गांव निवासी होमगार्ड जवान मोहन यादव की भी वरदी समेत अन्य सामान पानी में बह गये.

गुरुआ पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि सभी की स्थिति ठीक है. पेट में पानी चले जाने के कारण कुछ लोग बेहोश हो गये थे. इधर, ग्रामीणों के सहयोग से नाव को सीधा किया गया. नाव पर सवारियों में छोटू कुमार, मुन्नु मल्लाह, बबलू मलाह, लालो यादव की बेटी, होमगार्ड मोहन यादव, महेशी यादव भी सवार थे. घटना की खबर पाकर थानाध्यक्ष राजीव रजन सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें