इस दौरान बीडीओ सुमीता कुमारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाओं के स्वावलंबी बनने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि महिलाएं आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम कर रही हैं. हमारी आबादी आधी है. फिर काम के दौरान लोग हमें लोग उपेक्षित समझते हैं. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों से कहा कि वे लोग रोजगार कर अपने भाग्य को खुद संवारें. इस दौरान उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर की वैज्ञानिक डॉ निधि सिन्हा ने कहा कि अपने अंदर की प्रतिभा को लोगों के सामने लाएं. प्रशिक्षित युवक-युवतियां स्वरोजगार से आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं.
प्रमाणपत्र पाना प्रशिक्षण का लक्ष्य नहीं समङों. काम को पहली प्राथमिकता रखें. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ सुरेंद्र चौरसिया, किसान सभा के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव विद्रोही, मुखिया प्रह्वाद पासवान, सरपंच मीना देवी व अजरुन यादव समेत आदि ने भाग लिया.