21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जगहों पर बाइकों की टक्कर, चार घायल

इमामगंज/बांकेबाजार: इमामगंज से रानीगंज जाने वाली सड़क पर बुधवार को बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक शिक्षक समेत दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, इमामगंज के रहनेवाले अशोक उर्फ पिंटू सिंह रानीगंज की ओर से आ रहे थे. इसी बीच कब्रिस्तान के पास विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे झारखंड के […]

इमामगंज/बांकेबाजार: इमामगंज से रानीगंज जाने वाली सड़क पर बुधवार को बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक शिक्षक समेत दो लोग घायल हो गये.

जानकारी के अनुसार, इमामगंज के रहनेवाले अशोक उर्फ पिंटू सिंह रानीगंज की ओर से आ रहे थे. इसी बीच कब्रिस्तान के पास विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे झारखंड के प्रतापुर थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के प्रदीप चौधरी से आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें अशोक सिंह बुरी तरह से घायल हो गये. लोगों के सहयोग से दोनों को पीएचसी मे भरती करवाया गया. डॉक्टरों ने अशोक सिंह को प्रारंभिक इलाज के बाद रेफर कर दिया. दूसरे घायल का इलाज चल रहा है.

उधर, शेरघाटी-इमामगंज रोड पर बांकेबाजार थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव के पास एक बाइक सवार ने एक गाय को धक्का मार दिया. पशु की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इमामगंज थाना क्षेत्र के गुरिया के राकेश व दिलीप कुमार बुरी तरह घायल हो गये. लोगों ने दोनों घायल को पीएचसी मे भरती कराया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद दिलीप कुमार को रेफर कर दिया. वहीं, राकेश कुमार का इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें