अधिकारियों ने बताया कि गांव के हर घर में शौचालय निर्माण का आदेश मिला है. सोमवार को गांव में कैंप लगा कर स्वच्छता के प्रति गंजास के लोगों को जागरूक करने व शौचालय निर्माण के लिए जरूरतमंद लोगों का सर्वे किया जायेगा. इस बाबत मानपुर बीडीओ सुमिता कुमारी को भी निर्देश दिया जा चुका है.
BREAKING NEWS
शौचालय निर्माण के लिए आज गंजास में लगेगा कैंप
गया: डीएम संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अविनाश शंकर व मानपुर के प्रखंड समन्वयक राजेंद्र कुमार रविवार को ‘समर्पण’ संस्था पहुंच कर इसके संस्थापक सह चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ संकेत नारायण सिंह से गंजास गांव के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि गांव के हर घर […]
गया: डीएम संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अविनाश शंकर व मानपुर के प्रखंड समन्वयक राजेंद्र कुमार रविवार को ‘समर्पण’ संस्था पहुंच कर इसके संस्थापक सह चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ संकेत नारायण सिंह से गंजास गांव के बारे में जानकारी ली.
गौरतलब है कि शनिवार को डॉ संकेत नारायण सिंह से मिल कर डीएम ने समर्पण संस्था के सामाजिक कार्यो की जानकारी ली थी. साथ ही, संस्था द्वारा गोद लिये गये गंजास गांव में सामुदायिक भवन व सभी घरों में शौचालय बनवाने की बात कही थी. डीएम ने इसकी जिम्मेवारी डॉ सिंह को ही सौंपी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement