गया: गया की सड़कें स्कूली बच्चों के लिए खूनी साबित हो रही हैं. बेलगाम वाहनों की चपेट में लगातार मासूम बच्चे आ रहे हैं. गया-पंचानपुर मुख्य मार्ग पर चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित डंपर ने छह वर्षीय स्कूली छात्र शुभम कुमार को रौंद दिया. वह कुजापी निवासी शनि कुमार को इकलौता बेटा था. इससे घटनास्थल पर ही राहुल के चिथड़े उड़ गये. वह कुजापी में कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल से पढ़ कर पैदल घर लौट रहा था.
डंपर गया शहर की ओर से पंचानपुर की ओर जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र अपने घर जाने की दिशा में सड़क किनारे चल रहा था. वह अपने घर की गली में मुड़ने वाला ही था, तभी तेज गति से आती हुई डंपर ने दायें साइड आकर छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना होते ही ड्राइवर फरार हो गया. इसके बाद उग्र लोगों ने डंपर को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही उस राह से गुजर रहे कई वाहनों पर पथराव व लाठी-डंडे से हमला किया.
इस हमले की चपेट में एक मारुति कार, दो बसों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को घर पहुंचाने जा रही मिनी बसें आ गयी. इससे मारुति कार, बसों व स्कूली बसों पर सवार लोग व स्कूली बच्चों को भी चोटें आयीं. इस घटना के बाद शुभम के घर में कोहराम मच गया. मुहल्लेवासियों को यह लग ही नहीं रहा था कि अब उनके बीच शुभम नहीं रहा.
चार घंटे तक जाम रही सड़क
इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक गया-पंचानपुर मुख्य पथ को जाम रखा. इसकी सूचना पाते ही चंदौती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह व बीडीओ शंकरजी सिंह सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और उग्र लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया. साथ ही पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. डंपर के मालिक की पहचान की जा रही है.