10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति निकेतन में मना ‘मदर्स डे’

गया: शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी में शुक्रवार को ‘मदर्स डे’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसमें स्कूल की तीनों शाखाओं के बच्चों ने भाग लिया. स्कूल की प्राचार्या नाजिया हसन ने बच्चों को इसकी महत्ता बतायी. उन्होंने बच्चों को मां का जीवन में महत्व क्या है, इसके बारे में बताया. […]

गया: शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी में शुक्रवार को ‘मदर्स डे’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसमें स्कूल की तीनों शाखाओं के बच्चों ने भाग लिया. स्कूल की प्राचार्या नाजिया हसन ने बच्चों को इसकी महत्ता बतायी. उन्होंने बच्चों को मां का जीवन में महत्व क्या है, इसके बारे में बताया. उन्होंने बच्चों को अपनी मां का आदर करने व उनकी बातें मानने की सीख दी. इस दौरान ‘कठपुतली शो’ का आयोजन भी हुआ.

इस माध्यम से मां की कठपुतली ने बच्चों को ‘मदर्स डे’ की जानकारी दी. इस शो का बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया. प्ले ग्रुप व नर्सरी के बच्चों ने आकर्षक केक व फूलों के बने चित्रों पर रंग भरे.जूनियर केजी, सीनियर केजी व प्रथम कक्षा के बच्चों ने अपनी मां के लिए सुंदर कार्ड बनाये. सभी ने अपनी कलाकृतियां अपनी मां को गिफ्ट किये.

द्वितीय कक्षा के बच्चों के बीच ‘मां’ विषय पर कविता प्रतियोगिता हुई. कक्षा तृतीय से षष्ठम तक के बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता हुई. इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने ‘मदर्स डे’ के माध्यम से बच्चों को संकल्प दिलाया कि वे अपनी मां के बताये आदर्शो को अपने जीवन में अनुसरण करें. इस दौरान स्कूल के निदेशक हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें