Advertisement
नगर आयुक्त से भिड़े फुटपाथी दुकानदार
गया: नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे के नेतृत्व में बुधवार को गांधी मैदान की चहारदीवारी के पास पब्लिक लाइब्रेरी से जयप्रकाश झरना तक फुटपाथी फल व जूस की दुकानों को हटाया गया. इस दौरान नगर आयुक्त, नगर निगम के कर्मचारियों व फुटपाथी दुकानदारों के बीच जम कर झड़प हुई, जिसमें नूरसमां खातून व बड़े साव […]
गया: नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे के नेतृत्व में बुधवार को गांधी मैदान की चहारदीवारी के पास पब्लिक लाइब्रेरी से जयप्रकाश झरना तक फुटपाथी फल व जूस की दुकानों को हटाया गया. इस दौरान नगर आयुक्त, नगर निगम के कर्मचारियों व फुटपाथी दुकानदारों के बीच जम कर झड़प हुई, जिसमें नूरसमां खातून व बड़े साव नामक दो दुकानदार जख्मी हो गये.
घटना के विरोध में फुटपाथी दुकानदारों ने जयप्रकाश झरना के पास ईंट-पत्थर व बांस-बल्ली रख कर सड़क जाम कर दी और नगर आयुक्त के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. सूचना पाकर पहुंचे उपविकास आयुक्त विजय कुमार व सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराया. फुटपाथी दुकानदारों ने घटना की शिकायत डीएम ऑफिस में भी की है.
भूखे मर जायेंगे बच्चे, तब मिलेगी कलेजे को ठंडक : फुटपाथी दुकानदार रामविलास प्रसाद, मोहम्मद केसर खान, अनीस, मोहम्मद एजाज आलम, अमरजीत कुमार, अमित कुमार, विगन साव, रंजीत कुमार व भोला यादव ने बताया कि वे लोग सड़क के किनारे फल व जूस बेच कर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करते हैं. सर्दी, गरमी व बरसात सभी मौसम में खुले में ही व्यवसाय करते हैं. छोटा-मोटा व्यवसाय करनेवालों पर आये दिन प्रशासन का डंडा चलता रहता है. अगर ईमानदारी से व्यवसाय करना गुनाह है, तो प्रशासन सभी फुटपाथी दुकानदारों को जेल में बंद कर दे. फिर क्या होगा, उनके बच्चे भूखे प्यासे मर जायेंगे, तब अधिकारियों के कलेजे को ठंडक मिलेगी.
अमीरों पर कार्रवाई नहीं करता प्रशासन : फुटपाथी दुकानदारों ने कहा कि शहर में प्रतिदिन गलत काम कर लाखों रुपये कमाने वाले सैकड़ों लोग होंगे. ये अमीर सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपने व्यवसाय को दिनों-दिन चौगुना कर रहे हैं. लेकिन, इन लोगों पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है. अधिकारियों को डर लगता है कि अगर इन लोगों पर कार्रवाई की, तो उनकी कुरसी ही हिल जायेगी. इसी कारण नगर निगम के अधिकारी व पुलिसवाले आये दिन फुटपाथी दुकानदारों पर रोब दिखाते रहते हैं.अधिकारियों को हम गरीबों के प्रति थोड़ी नरमी दिखानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement