10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रहित में हो रहे कई कार्यो पर मुहर की उम्मीद

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के सिंडिकेट की बैठक गुरुवार को 11 बजे होगी. इसमें नैक का ग्रेडेशन हासिल करने के लिए एमयू प्रशासन की जारी कवायद पर मुहर लगने की उम्मीद है. साथ ही, बैठक में कुछ शिक्षकों को लियेन पर जाने को लेकर भी फैसले लिये जायेंगे और कई कॉलेजों में दानदाताओं के बारे […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के सिंडिकेट की बैठक गुरुवार को 11 बजे होगी. इसमें नैक का ग्रेडेशन हासिल करने के लिए एमयू प्रशासन की जारी कवायद पर मुहर लगने की उम्मीद है. साथ ही, बैठक में कुछ शिक्षकों को लियेन पर जाने को लेकर भी फैसले लिये जायेंगे और कई कॉलेजों में दानदाताओं के बारे में भी अनुमति दी जायेगी.
जानकारी के अनुसार, बैठक में नैक की टीम के दौरे को देखते हुए एमयू कैंपस को चकाचक करने पर हो रहे खर्च को लेकर पिछले दिनों क्रय समिति व वित्त समिति की बैठक हुई थी. इसमें लिये गये निर्णयों पर सिंडिकेट की बैठक में विमर्श के बाद मुहर लग सकती है.
गौरतलब है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में नैक की टीम के आगमन को देखते हुए एमयू प्रशासन कैंपस के सभी भवनों की मरम्मत व रंग-रोगन में जुटा है. साथ ही, क्लासरूम, प्रयोगशाला, पुस्तकालय व स्टूडेंट्स से जुड़ी अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. छात्र-छात्रओं को शिकायत थी कि उनके विभागों में कमरों, टेबुल-कुरसी व शौचालय व पेयजल आदि की व्यवस्था बेहतर नहीं है. प्रयोगशालाओं व पुस्तकालयों (मुख्य रूप से मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय) की स्थिति को लेकर कई बार छात्र संगठनों ने नाराजगी भी जतायी है.

अब नैक की मान्यता हासिल करने को लेकर ही सही, मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने पर एमयू प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इससे निश्चित रूप से एमयू के स्टूडेंट्स को ही लाभ पहुंचेगा. छात्र-छात्राओं को मिलनेवाली सुविधाओं व छात्रवृत्ति आदि में वृद्धि हो जायेगी. साथ ही, एमयू की सूरत बदलेगी और यूजीसी, केंद्र सरकार व बिहार सरकार की तरफ से अनुदान भी बढ़ जायेगा. इधर, एमयू के सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी ने बताया कि सिंडिकेट की बैठक शिक्षा विभाग में सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें