गया: संतानों की सलामती व लंबी आयु के लिए महिलाओं ने शुक्रवार को जिउतिया व्रत रखा. उपवास रखने के साथ ही रात में राजा शाली वाहन का पुत्र जीवुत वाहन, चिल्ही और सियारीन की कथा सुनी. शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों की नदियों, तालाबों में स्नान कर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की.
शनिवार की सुबह वह पारण करेंगी और सतपुतिलया झिगी, गोल साग, कंदा समेत अन्य सब्जियों के साथ पकवान बनायेंगी और बच्चों को खिलायेंगी. जिउतिया के कारण सब्जी बाजार में काफी चहल-पहल दिखी.
साथ ही सब्जियों की कीमत भी अधिक रही. इधर, नवीन मिश्र वैदिक ने बताया कि जिन महिलाओं की जितनी संतानें हैं उतने जिउतिया बना कर लाल धागे में गुंथ कर पहनती हैं.