बोधगया: लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ग्राम पंचायत नियमावली लागू नहीं करती है तब, पंचायत के जनप्रतिनिधि सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे. यें बातें शुक्रवार को बोधगया में हुई जिला मुखिया संघ की बैठक में जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहीं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना, बीआरजीएफ आदि योजनाओं के मद में जिला प्रशासन ने प्रथम किस्त का भुगतान नहीं किया, जबकि अन्य जिलों में दूसरे किस्त भी निर्गत किये जा चुके हैं. बैठक में मुखिया पर दमनात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांगकी गयी.
साथ ही 30 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित अधिकार रैली में जनप्रतिनिधियों को शामिल होने की अपील की गयी. बैठक में जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, इंद्रदेव यादव, विपेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, धर्मेद्र कुमार निराला, संतोष कुमार, दारोगा राय सहित सभी प्रखंडों के मुखिया संघ के अध्यक्ष शामिल हुए.