गया: अखबार के हॉकरों को महागरीब की श्रेणी में रख कर उनके विकास के लिए योजना बनाने की मांग जिला अखबार विक्रेता संघ के संरक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है. सीएम को दिये गये ज्ञापन में हॉकरों को साइकिल देने, आवास उपलब्ध कराने व ऋण मुहैया कराने की मांग भी की गयी है.
अखबार विक्रेता संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार, महासचिव सिद्धेश्वर गिरि, अजय कुमार, संजय पांडे, नवल कुमार, अनिरुद्ध प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, अशोक कुमार, कामेश्वर समेत अन्य ने बताया है कि पिछले साल बोधगया भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने हॉकरों को नयी साइकिल देने की घोषणा की थी. उस समय से हॉकरों की निगाहें उन पर टिकी हैं.
हालांकि, अब तक उस घोषणा पर अमल नहीं किया गया है. संघ के लोगों के कहा कि इसके बावजूद हॉकरों में मुख्यमंत्री पर अब भी विश्वास टिका हुआ है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हॉकरों के लिए कुछ करेंगे.