टिकारी: हमने जो विकास कार्य पूर्ण करने का संकल्प लिया है, उसे समय रहते पूरा करने का भरोसा दिलाता हूं. वह समय अब दूर नहीं जब सभी गांव मुख्य सड़क से जुड़े व बिजली की सुविधा से पूर्ण होंगे. यह बातें शनिवार को पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने आदर्श मध्य विद्यालय मखदुमपुर के दो मंजिला भवन के उद्घाटन समारोह के मौके पर कहीं. ग्रामीणों व विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें कई समस्याओं से अवगत कराया.
इसमें विद्यालय परिसर को चहारदीवारी से घेरने, बच्चों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने, सोलर लाइट लगाने तथा टूटे हुए क्रबिस्तान की चहारदीवारी से घेरने सहित अन्य मांगें शामिल थीं. विधायक ने इन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाया.
उन्होंने कहा कि यदि विकास चाहते हैं, तो आप सभी अपने-अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएं. जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो चंद्रशेखर सिंह, केवल सिंह, ललन सिंह, अशोक कुमार, सत्येंद्र कुमार, योगेंद्र सिंह, बीइओ रवींद्र ठाकुर व अन्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हेडमास्टर संजय कुमार ने की. संचालन शिक्षक दिवेश सिंह ने किया.