गृहस्वामी विजय प्रसाद ने बताया कि गरमी अधिक होने के कारण वह अपने परिजनों के साथ छत पर सोये थे. सुबह उठा तो देखा कि घर के पीछे लगा दरवाजा खुला है और कमरे में रखा आलमारी भी टूटा है. उसमें रखा हुआ सारा सामान बिखड़ा पड़ा है. छानबीन किया तो देखा कि आलमारी में रखा 90 हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही बैंक से 75 हजार रुपये निकाल कर लाया था. पहले से भी आलमारी में 15 हजार रुपये रखे थे.
Advertisement
जेइइ मेन के लिए 10 जून तक 12वीं का रिजल्ट होगा अपलोड, वजीरगंज थाने के पास फिर हुई चोरी
गया/वजीरगंज: वजीरगंज थाने के पास स्थित एक घर में चोरी कर पुलिस पैट्रोलिंग की पोल खोल दी है. थाने के पास वजीरगंज बाजार में रहनेवाले विजय प्रसाद के घर में घुस कर चोरों के गिरोह ने 90 हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के वक्त गृहस्वामी अपने परिजनों के साथ […]
गया/वजीरगंज: वजीरगंज थाने के पास स्थित एक घर में चोरी कर पुलिस पैट्रोलिंग की पोल खोल दी है. थाने के पास वजीरगंज बाजार में रहनेवाले विजय प्रसाद के घर में घुस कर चोरों के गिरोह ने 90 हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के वक्त गृहस्वामी अपने परिजनों के साथ घर की छत पर सोये थे. रात के समय पुलिस पैट्रोलिंग में बरती जा रही लापरवाही का फायदा उठा कर चोरों ने चोरी की और इसकी भनक न तो घर के लोगों को ही लगी और न ही पुलिस को. गुरुवार की सुबह घर के लोगों की नींद खुली, तब उन्हें चोरी की भनक मिली.
भयभीत हैं वजीरगंज बाजार के लोग : वजीरगंज बाजार में पिछले एक सप्ताह में तीन घरों में चोरों ने चोरी करने प्रयास किया है. एक घर से दो-चार सौ रुपयों का सामान भी उड़ा लिया. इससे वजीरगंज बाजार के लोगों में चोरी की घटनाओं से असुरक्षा की भावना पैदा हो गयी है. लोग भय के माहौल में रात गुजार रहे हैं. लेकिन, इन घटनाओं को लेकर पुलिस भी बेफिक्र है. क्योंकि थाने में उक्त छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही है. इधर, इंस्पेक्टर प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. चोरों की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है.
एक माह पहले ही वजीरगंज थाने के पास स्थित चार दुकानों से चोरों के गिरोह ने लाखों रुपयों की संपत्ति की चोरी कर ली थी. दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने थाने के पास सड़क जाम कर विरोध जताया था. गया से पुलिस अधिकारियों के आने के बाद मामला शांत हुआ था. दुकानदारों ने चौकीदार पंकज कुमार को थाने से हटा कर दूसरी जगह पोस्टिंग करने की मांग की थी. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने इस मामले पर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. लेकिन, थानाध्यक्ष ने अब तक निर्देश का पालन नहीं किया. चौकीदार थाना में ही देखा जाता है. लोगों को चौकीदार की भूमिका पर ही संदेह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement