Advertisement
वार्डो में गंदगी, लगा कूड़े का ढेर
बोधगया: नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में गंदगी ने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं. साफ-सफाई के मोरचे पर नगर पंचायत की व्यवस्था चरमरा गयी है. मुख्य सड़क को छोड़ कर वार्डो की स्थिति चिंताजनक बनती जा रही है. कमोबेश अधिकतर वार्डो में गंदगी के ढेर लगे हैं. अगले कुछ ही दिनों में जब […]
बोधगया: नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में गंदगी ने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं. साफ-सफाई के मोरचे पर नगर पंचायत की व्यवस्था चरमरा गयी है. मुख्य सड़क को छोड़ कर वार्डो की स्थिति चिंताजनक बनती जा रही है. कमोबेश अधिकतर वार्डो में गंदगी के ढेर लगे हैं. अगले कुछ ही दिनों में जब बरसात शुरू होगी, तब कूड़े-कचरे से आवागमन तो बाधित होगा ही, बदबू से लोगों को जीना दूभर हो जायेगा.
गौरतलब है कि 20 जून, 2013 से ही इक्को स्मार्ट नामक कंपनी द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई करायी जाती है. इसके लिए नगर पंचायत को हर माह साढ़े आठ लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. कंपनी के साथ हुए करार को हर बार एक साल के लिए बढ़ाया जाता है. इसके लिए कार्यो की गुणवत्ता को आधार बनाया जाता है. लेकिन, फिलहाल हालात यह है कि महाबोधि मंदिर क्षेत्र व मुख्य सड़कों को छोड़ दें, तो ठेका कंपनी द्वारा मुहल्लों में सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. कचरे को सड़कों के आसपास ही फेंक दिया जा रहा है. मुख्य रूप से मलिन बस्तियों के लोगों को गंदगी से निजात मिलती नहीं दिख रही है. मियां बिगहा, मस्तीपुर, गोदाम रोड व पच्छटी मुहल्ले की स्थिति काफी खराब है. इन मुहल्लों के लोगों की राय थी कि सिर्फ मुख्य सड़कों पर ध्यान दिया जाता है. मुहल्लों में खानापूर्ति की जा रही है.
दो शिफ्टों में होती है सफाई : इक्को स्मार्ट कंपनी के एमडी इसमाइल खुर्रम ने बताया कि नगर पंचायत के 19 वार्डो में सफाई के लिए दो शिफ्टों में करीब 100 मजदूरों को लगाया जाता है.
समें पहला शिफ्ट सुबह छह से 12 बजे व दूसरा शिफ्ट दोपहर एक से शाम सात बजे तक चलता है. उन्होंने बताया कि मुख्य सड़कों के साथ ही मुहल्लों में भी सफाई करायी जाती है.
गंदगी के सवाल पर बताया कि नगर पंचायत के लोग इसकी मॉनीटरिंग करते हैं. प्रयास किया जाता है कि सभी जगहों पर समान रूप से सफाई हो सके. मलिन बस्तियों में सफाई पर ध्यान दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement