27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकारी में ट्रक ने सब्जी बेचनेवाले की ली जान

टिकारी: टिकारी-गया रोड में पंचानपुर के पास बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से फेरी लगा कर सब्जी बेचनेवाले की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उनकी पहचान नेपा गांव के मोहम्मद मुसलिम के रूप में की गयी. आक्रोशित लोगों ने टिकारी-गया रोड में फतेहपुर स्कूल के पास सड़क जाम कर दी. इससे सड़क […]

टिकारी: टिकारी-गया रोड में पंचानपुर के पास बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से फेरी लगा कर सब्जी बेचनेवाले की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उनकी पहचान नेपा गांव के मोहम्मद मुसलिम के रूप में की गयी. आक्रोशित लोगों ने टिकारी-गया रोड में फतेहपुर स्कूल के पास सड़क जाम कर दी. इससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. जाम में कई बराती वाहन भी फंसे थे. जानकारी के अनुसार, मुसलिम बीमार बच्ची के लिए पंचानपुर बाजार से फल लाने गये थे. इसी दौरान टिकारी की ओर से तेजी से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
ड्राइवर फरार, खलासी की धुनाई
हादसे के बाद बेला रोड की ओर भाग रहे ट्रक को लोगों ने शहबाज मोड़ के पास घेर लिया. लेकिन, ड्राइवर चकमा देकर भाग निकला, जबकि खलासी मंटू कुमार को लोगों ने घंटों बंधक बनाये रखा. इस दौरान लोगों ने उसकी धुनाई भी कर दी. इसके बाद ट्रक फतेहपुर स्कूल के सामने खड़ा कर रोड जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खलासी को मुक्त कराया और अपनी देख-रेख में अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया.
मान-मनौअल के बाद हटा जाम
सड़क जाम की सूचना पर डीएसपी सैफरुरहमान, एसडीओ दिनेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर शकील अहमद खां, टिकारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व अन्य सामान्य प्रशासन व पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. डीएसपी के मान-मनौव्वल के बाद लोगों ने जाम हटाया. बीडीओ ने बताया कि पीड़ित परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रुपये दिये गये. इधर, मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटी तो रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें