Advertisement
जगह देखने आज आयेगी टीम
बोधगया: आइआइएम की स्थापना को लेकर मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग व आइआइएम, कोलकाता की टीम मगध विश्वविद्यालय आयेगी और स्थल निरीक्षण करेगी. हालांकि, टीम को सोमवार को ही आना था, लेकिन कतिपय कारणों से टीम नहीं आयी. एमयू के सीसीडीसी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के दक्षिणी हिस्से की जमीन को आइआइएम की स्थापना […]
बोधगया: आइआइएम की स्थापना को लेकर मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग व आइआइएम, कोलकाता की टीम मगध विश्वविद्यालय आयेगी और स्थल निरीक्षण करेगी. हालांकि, टीम को सोमवार को ही आना था, लेकिन कतिपय कारणों से टीम नहीं आयी.
एमयू के सीसीडीसी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के दक्षिणी हिस्से की जमीन को आइआइएम की स्थापना के लिए स्वीकृत किया गया है. उक्त जमीन को देखने के लिए सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व आइआइएम, कोलकाता के लोग आनेवाले हैं. सोमवार को टीम के आने की सूचना थी, लेकिन किसी कारण से टीम के नहीं आने की सूचना दी गयी. संभवत: टीम मंगलवार को आयेगी. गौरतलब है कि एमयू कैंपस में आइआइएम की स्थापना के लिए जमीन हस्तांतरण के साथ-साथ चालू सत्र में पढ़ाई शुरू कराने के लिए दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (शिक्षा विभाग) के भवन का उपयोग किया जाना है. साथ ही, आइआइएम के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवास संख्या छह को दुरुस्त किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि एमयू कैंपस में आइआइएम की स्थापना में आइआइएम, इंदौर बतौर मेंटर के रूप में काम कर रहा था. आइआइएम इंदौर व अहमदाबाद की टीम द्वारा ही शिक्षा विभाग के भवन व छात्रवास संख्या छह का चयन किया गया था. बाद में यातायात में सुगमता व कम दूरी होने के कारण एमयू कैंपस में आइआइएम को शुरू कराने की जिम्मेवारी आइआइएम, कोलकाता को दे दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement