13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में हो रहे विकास का गवाह बना टिकारी

टिकारी: सूबे में चल रही विकास की बयार टिकारी पहुंची. बुधवार को टिकारी के अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. सीएम ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और एक-एक बात की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में समान रूप से विकास कर रहा है. टिकारी का अनुमंडलीय अस्पताल […]

टिकारी: सूबे में चल रही विकास की बयार टिकारी पहुंची. बुधवार को टिकारी के अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. सीएम ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और एक-एक बात की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में समान रूप से विकास कर रहा है. टिकारी का अनुमंडलीय अस्पताल इसका उदाहरण है.

पांच करोड़ 26 लाख 43 हजार रुपये की लागत से 75 शय्या वाले इस अनुमंडलीय अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा हो, जिसके लिए डॉक्टर व अन्य स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है. इस अस्पताल में सभी प्रकार की बीमारियों के इलाज के साथ ऑपरेशन की सुविधा के साथ आइसीयू होगा. मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे भी उपस्थित थे. इस दौरान आशा अपनी मांग को लेकर खड़ी थी, जिन्हें कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया गया.

अस्पताल के निकलने के बाद मुख्यमंत्री सीघे टिकारी राज इंटर स्कूल में आयोजित आमसभा को संबोधित करने निकल गये. सभा का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धीरज नारायण सुधांशु ने किया. हालांकि सभा में स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे मंच पर नहीं दिखे. सभा को संबोधित करने से पहले सीएम ने स्कूल के प्रांगण में स्थापित स्कूल के प्रथम प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति का अनावरण किया.

मंच पर सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू, खाद्य आपूर्ति व जिले के प्रभारी मंत्री श्याम रजक, नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार, अनुसूचित जाति व अल्संख्यक कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक ज्योति देवी, डॉ अनिल कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, विनोद प्रसाद यादव, श्यामदेव पासवान, प्रोफेसर कृष्णनंदन वर्मा, वीरेंद्र सिंह, विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, उपेंद्र प्रसाद, जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, भाजपा के जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, अरविंद कुमार वर्मा आदि मौजूद थे. डीएम बाला मुरुगन डी ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी. धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें