गया: पीले परिधानों में सजी महिलाएं जब सिर पर कलश रख निकलीं, तो लगा कि शहर में भक्ति की बयार बहने लगी है. गाजे-बाजे के साथ निकली कलशयात्रा की शोभा देखते बन रही थी.
कलशयात्रा जहां-जहां से निकलती वहां के वातावरण में संस्कार की महक छोड़ गयी. मौका था दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा नवाह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ का. शहर के गांधी मैदान से निकली कलशयात्र कचहरी रोड, जीबी रोड, कोतवाली, जैन मंदिर, कोइरी बारी, बिसार तालाब होते हुए पुन: गांधी मैदान पहुंची. इसमें हजारों महिलाएं शामिल हुईं. आशुतोष महाराज द्वारा दीक्षित वेदपाठी शिष्य-शिष्याएं वेद ध्वनि उच्चरण करते हुए मंगल कलश लेकर चल रही थीं.
कलश यात्रा के आगे धर्म ध्वजा युक्त सुसज्जित वाहन में भगवान श्री राम व श्री कृष्ण की जयकारा लगा रहे थे. इसके बाद श्रीमद्भागवत कथा नवाह ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन हुआ. मौके पर राजेश राय, श्रीमती नीरा राय, दिनेश कुमार, सुनीता देवी, मुख्य अतिथि मेयर विभा देवी, विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, डेल्टा होटल के सुरेंद्र नाथ सिंह, राजू वर्णवाल, शिवराम डालमिया आदि मौजूद थे.