गया: वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 27वें दिन भी जारी रही. नियोजित शिक्षक महासंघ की के बैनर तले मंगलवार को शिक्षकों ने समाहरणालय के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में सामूहिक उपवास रखा. इसमें बड़ी संख्या में जिले भर के प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व पुस्तकालय अध्यक्षों ने भाग लिया.
उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व रणजीत कुमार, रमेश कुमार व जितेंद्र कुमार ने किया. इस दौरान आंदोलन के लिए तैयार की गयी रणनीति से शिक्षकों ने डीएम संजय कुमार अग्रवाल को अवगत कराया. इसमें छह मई को भूकंप पीड़ितों के लिए भिक्षाटन, सात मई को मुंह पर काला पटी बांध कर वेदना प्रदर्शन, आठ मई को थाली पीट कर पीड़ा प्रदर्शन, नौ मई को राज्य सरकार की शव यात्र व 11 मई से जेल भरो अभियान शुरू करने की बात शामिल है.
बावजूद वेतनमान की मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और भी तेज करने पर बल दिया गया. इस मौके पर गौतम कुमार, सतीश कुमार, जगनारायण यादव व अभिषेक कुमार आदि शिक्षकों ने संबोधित किया.