13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारः गया के डॉक्टर और उनकी पत्नी का अपहरण

वरीय संवाददाता, गया गया शहर स्थित केएल गुप्ता एंड संस-हीरो मोटरसाइकिल शो रूम के पार्टनर सह डॉक्टर पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता का अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर गया जिले के बाराचट्टी थाना इलाके के नेशनल हाइवे-दो (दिल्ली-कोलकाता हाइवे) से अपहरण कर लिया. डॉक्टर झारखंड के गिरिडीह स्थित ननिहाल से अपनी कार […]

वरीय संवाददाता, गया

गया शहर स्थित केएल गुप्ता एंड संस-हीरो मोटरसाइकिल शो रूम के पार्टनर सह डॉक्टर पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता का अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर गया जिले के बाराचट्टी थाना इलाके के नेशनल हाइवे-दो (दिल्ली-कोलकाता हाइवे) से अपहरण कर लिया.

डॉक्टर झारखंड के गिरिडीह स्थित ननिहाल से अपनी कार (ऑडी, जेएच-1 एबी-7698) से लौट रहे थे. कार स्वयं डॉक्टर चला रहे थे, बगल की सीट पर उनकी पत्नी बैठी थी. घटना के बाद डॉक्टर व उनकी पत्नी के मोबाइल फोन स्विच्ड ऑफ हैं. इस मामले में डॉक्टर के छोटे भाई नीरज कुमार गुप्ता ने बाराचट्टी थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि, शनिवार की दोपहर तक अपहर्ताओं ने डॉक्टर दंपती के परिजनों से फिरौती की मांग नहीं की है. इस कांड को सुलझाने के लिए पटना मुख्यालय लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है. पटना प्रक्षेत्र के जोनल आइजी एके आंबेडकर खुद इस मामले को देख रहे हैं. वह लगातार गया एसएसपी व सिटी कुमार से संपर्क में हैं.
30 अप्रैल को गिरिडीह से निकले थे डॉक्टर दंपती
डॉक्टर के छोटे भाई केएल गुप्ता एंड संस शो रूम के मालिक नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि उनका ननिहाल गिरिडीह शहर के मकतपुर चौक के पास है. उनके मामा विनोद कुमार के बेटे मिठू की शादी 30 अप्रैल को गिरिडीह शहर में थी. उसी शादी में शिरकत करने के लिए 30 अप्रैल की शाम तीन बजे डॉक्टर श्री गुप्ता अपनी पत्नी के साथ ऑडी कार से गिरिडीह के लिए निकले थे. शाम आठ बजे वे गिरिडीह पहुंचे थे. डॉक्टर पति-पत्नी पूरी रात अपने मामा के घर रहे. एक मई की सुबह 10 बजे दोनों गया के लिए रवाना हुए.
तीन बजे तक गया नहीं पहुंचे, तो बढ़ी चिंता
डॉक्टर के छोटे भाई ने बताया कि गया शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित उनके घर के पास बनी बिल्डिंग में डॉक्टर गुप्ता का निजी क्लिनिक है. करीब 12:30 बजे उन्होंने अपने मोबाइल फोन 94312244. से अपने क्लिनिक के कंपाउंडर महेश प्रसाद से बातचीत की थी. डॉक्टर ने कंपाउंडर को बताया था कि वह मरीजों का नंबर लगा कर रखे. वह दो बजे तक गया पहुंच जायेंगे. इसके पहले डॉक्टर दंपती की बातचीत उनके छोटे भाई नीरज कुमार गुप्ता सहित कई परिजनों से हुई थी. डॉक्टर दंपती तीन बजे तक गया शहर नहीं पहुंचे, तो परिजनों को चिंता हुई. उसके बाद परजिनों ने गया डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी पी कन्नन, सिटी एसपी राकेश कुमार, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, शेरघाटी डीएसपी अजय कुमार सिंह सहित कई अधिकारियों से संपर्क किया. उनकी खोजबीन शुरू हुई. घंटों तहकीकात करने के बाद डॉक्टर दंपती व उनकी कार का कोई सुराग नहीं मिला.
एसआइटी कर रही मामले की छानबीन
एसएसपी पी कन्नन ने बताया कि डॉक्टर दंपती के मामले में प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उनका अपहरण हुआ है. अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन कर दिया गया है. एसआइटी में शेरघाटी डीएसपी अजय कुमार सिंह, बाराचट्टी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह, शेरघाटी इंस्पेक्टर कमलेश कुमार शर्मा, डोभी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार, मोहनपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व आमस थानाध्यक्ष अजरुन प्रसाद सहित गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. बिहार की सीमा से जुड़े झारखंड व यूपी की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें