मगध विश्वविद्यालय कैंपस में पुतला फूंकने के बाद युवा नेता डॉ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने बोधगया बाजार क्षेत्र में भी अलगाववादी नेताओं के खिलाफ नारे लगाये व नजरबंद अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के साथ ही देश-द्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की.
सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री से भी नजरबंद नेताओं पर मुकदमा चलाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गयी है. पुतला दहन व मार्च में डॉ योगी, अरविंद यादव, पंकज कुमार व अन्य मौजूद थे.