गया: साली को भगा कर शादी करनेवाले बेटे की करतूत के कारण सेंट्रल जेल में बंद 50 वर्षीय कल्टू साव की जान चली गयी. मंगलवार को मजिस्ट्रेट सह वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार की मौजूदगी में कल्टू साव के शव का पोस्टमार्टम अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
टिकारी थाना क्षेत्र के बहेलिया बिगहा के रहनेवाले कल्टू साव को एक लड़की के अपहरण के मामले में विगत दो माह से पहले मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इनके साथ पुलिस ने अपहरण कांड के आरोपित इनकी पत्नी गोरकी देवी व बेटा दीपक साव भी गिरफ्तार हुआ था. इसी बीच 19 अगस्त को कल्टू साव की तबीयत खराब हुई. जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. लेकिन, इलाज के दौरान 25 अगस्त की देर रात कल्टू साव की मौत हो गयी. जेल प्रशासन ने सदर एसडीओ मकसूद आलम से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने की मांग की. सदर एसडीओ द्वारा तैनात मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
क्या है मामला
परिजनों के अनुसार, टिकारी थाने के बहेलिया बिगहा के रहने वाले कल्टू साव के चार बेटे हैं. उन्होंने अपने तीसरे लड़के दीपक साव की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनौत-सरैया गांव के रहनेवाले बिरजू साव की बेटी से की. लेकिन, छह माह बाद दीपक व उसकी चचेरी साली कोमल के बीच नजदीकियां बढ़ गयीं. कुछ दिन बाद, जीजा व साली दोनों घर से गायब हो गये. इस मामले को लेकर कोमल के पिता ने मुफस्सिल थाने में अपनी बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें उन्होंने कल्टू साव, उनकी पत्नी गोरकी देवी व बेटा दीपक साव को आरोपित बनाया.
परिजनों ने बताया कि दीपक की शादी जिस लड़की से हुई, वह मात्र एक बार ही ससुराल आयी. उसके बाद वह ससुराल नहीं आयी. दीपक को उसकी चचेरी साली ने अपने जाल में फंसाया और वह दीपक के साथ फरार हो गयी. अब चचेरी साली के पिता ने दीपक व उसके माता-पिता के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. परिजनों ने बताया कि कल्टू साव की मौत हो गयी है तथा उसकी पत्नी व बेटा भी जेल में बंद हैं. जेल प्रशासन ने दाह संस्कार में शामिल होने के लिये पत्नी व बेटे को जेल से बाहर निकलने की अनुमति दी है.