गया: पिछले दिनों निगरानी टीम द्वारा अतरी के बीडीओ को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े जाने के विरोध में जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ ने सोमवार को डीएम बाला मुरुगन डी को एक आवेदन सौंप कर इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.
बीडीओ अंजू कुमारी ने बताया कि आवेदन में कहा गया है कि निगरानी टीम बीडीओ के कक्ष में गयी थी. साथ ही प्रमुख व अन्य चार अज्ञात लोग भी गये थे. इसके अलावा आवेदन में प्रमुख के साथ रहे लोगों द्वारा बीडीओ के साथ मारपीट करने व बीडीओ के हाथ में जबरन रुपये पकड़ाये जाने की भी बात कही गयी है.
उन्होंने बताया कि सभी बीडीओ द्वारा इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग डीएम से की गयी है. आवेदन सौंपने वालों में मानपुर के श्याम मोहन सिंह, खिजरसराय की श्रुति कुमारी, नगर प्रखंड की शंकरजी सिंह, वजीरगंज के अशोक कुमार, फतेहपुर के धर्मवीर, गुरारू के चंद्रमोहन शर्मा, बाराचट्टी के नंदलाल चौधरी सहित अन्य शामिल हैं. उन्होंने बताया कि डीएम ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.