गया: विकल्प फाउंडेशन डेल्हा के सभा कक्ष में शनिवार को विकल्प फाउंडेशन द्वारा सीबीएम बंगलोर के सहयोग से समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम के प्रमोशन विषय पर गैर सरकारी संस्थान के प्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जमुई, नालंदा, नवादा व गया जिले के संस्था के अध्यक्ष व सचिव भाग लिये.
इस कार्यशाला का उद्घाटन सचिव डॉ चंद्रशेखर आजाद, अक्षयवट सेवा संस्थान नवादा के सचिव राम चंद्र प्रसाद, राज सेवा संस्थान के सचिव अरुण कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया.
उद्घाटन संबोधन में डॉ चंद्रशेखर आजाद ने विकलांगों को समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम को अधिकार आधारित कार्यक्रम बताया. उन्होंने ने कहा कि इसके लिए विकलांगों के अधिकार को सुनिश्चित करना होगा. ताकि, वे अपने अधिकार से वंचित न रहें. आयोजन में विकलांगता की पहचान करने व सर्वेक्षण डाटा के संकलन पर चर्चा की गयी. इस मौके पर बाल गोविंद प्रसाद, समन्वयक सूर्यदीप कुमार, भूपेंद्र कुमार, ओम कुमार, सच्चिदानंद पांडेय निरंजन कुमार व अन्य का सहयोग सराहनीय रहा.