Advertisement
बोधगया में 40 लाख का अफीम पकड़ाया
बोधगया : बोधगया स्थित एक गेस्ट हाउस के पास से गुरुवार की रात करीब 11 बजे पुलिस ने 20 किलोग्राम अफीम के साथ पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 10 किलोग्राम पावडर व 10 किलोग्राम तरल अफीम बरामद किया गया. पुलिस ने धंधेबाजों की दो बाइक (हीरो की ग्लैमर व बजाज की डिस्कवर) […]
बोधगया : बोधगया स्थित एक गेस्ट हाउस के पास से गुरुवार की रात करीब 11 बजे पुलिस ने 20 किलोग्राम अफीम के साथ पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 10 किलोग्राम पावडर व 10 किलोग्राम तरल अफीम बरामद किया गया. पुलिस ने धंधेबाजों की दो बाइक (हीरो की ग्लैमर व बजाज की डिस्कवर) भी जब्त की है.
डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अफीम की खेप के साथ कुछ कारोबारी बोधगया पहुंच रहे हैं. पुलिस ने जाल बिछाया और रात करीब 11 बजे बर्मीज विहार के पास स्थित खुशी गेस्ट हाउस में ठहरे एक कारोबारी के पास जैसे ही अफीम पहुंची, उसे अफीम के साथ दबोच लिया गया.
उसकी निशानदेही पर गेस्ट हाउस के आसपास खड़े चार अन्य सप्लायरों को भी पकड़ लिया गया. कारोबारियों के हवाले से डीएसपी ने बताया कि जब्त 20 किलो अफीम की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है. कार्रवाई में लगे एसटीएफ के जवानों ने अफीम के साथ कारोबारियों को बोधगया थाने को सौंप दिया. अफीम के साथ पकड़े लोगों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के रमना चक गांव का रामाशीष कुमार, दुहोवार गांव का श्रीराम मंडल, सिमरिया गांव का शक्ति कुमार, मंझौली गांव का शिवकुमार मांझी व सिरदला (नवादा) थाना क्षेत्र के हथपरवा गांव का भगवान दास हैं. धंधेबाजों ने दुहोवार गांव के लालधारी मांझी के भी इसमें संलिप्त होने की बात कही है.
डीएसपी ने बताया कि इस धंधे में शामिल अन्य धंधेबाजों को भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में धंधेबाजों ने कबूल किया है कि बाराचट्टी के पीपरपांती जंगल से अफीम लाया गया था और उसे उत्तर प्रदेश में ले जाने की तैयारी थी. उन्होंने बताया कि उक्त धंधेबाजों ने इससे पहले कई क्षेत्रों में अफीम की खेप पहुंचायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement