Advertisement
धोखे से किया गिरफ्तार
श्रीराम नवमी पूजा समिति से जुड़े लोगों को पकड़े जाने पर भड़के लोग गया : कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा शहर के तेलबिगहा मुहल्ले से अजरुन सिंह उर्फ रंग सिंह व पंकज कुमार नामक दो लोगों को गिरफ्तार करने के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया. इस बाबत श्रीराम नवमी पूजा समिति की कार्यकारिणी […]
श्रीराम नवमी पूजा समिति से जुड़े लोगों को पकड़े जाने पर भड़के लोग
गया : कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा शहर के तेलबिगहा मुहल्ले से अजरुन सिंह उर्फ रंग सिंह व पंकज कुमार नामक दो लोगों को गिरफ्तार करने के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया.
इस बाबत श्रीराम नवमी पूजा समिति की कार्यकारिणी के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी पी कन्नन से मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल समिति के महामंत्री मणिलाल बारिक ने बताया कि वर्ष 2012 में रामनवमी पूजा के दौरान हुई हिंसक झड़प में कई कार्यकर्ताओं के विरुद्ध (कोतवाली थाना कांड संख्या 106/12 व 107/12) प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उन मामलों में कार्यकर्ताओं ने कोर्ट से जमानत ले ली है. जमानत लेनेवालों में रंग सिंह भी शामिल हैं. कोतवाली थाना कांड संख्या 107/12 में रंग सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं थी.
लेकिन, किसी विद्वेष की भावना से पुलिस अधिकारियों द्वारा कांड संख्या 107/12 के सुपरविजन में रंग सिंह को भी दोषी साबित कर दिया गया और इसे पूरी तरह से गोपनीय रखा गया. उन्होंने बताया कि रामनवमी के दौरान निकलने वाले जुलूस में झंडा प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी रंग सिंह के हाथों में होती है. ऐसी स्थिति में जुलूस निकलने के एक दिन पहले रंग सिंह की गिरफ्तारी करने से यह स्पष्ट है कि कार्यकर्ताओं को तंग किया जा रहा है.
करीब 15 मिनट तक एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल की बातें सुनीं और इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें चलता कर दिया. एसएसपी से मुलाकात करने के बाद उनके कार्यालय से बाहर निकलने पर प्रतिनिधिमंडल ने जम कर आक्रोश जताया और कहा कि यह तो खुलेआम पुलिस की गुंडागर्दी है. इसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता है. 24 घंटे के अंदर इस पर कोई ठोस निर्णय लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement