गया: अतरी थाने की पुलिस ने सोमवार को मौलानगर इलाके में पैट्रोलिंग करते समय करीब 1000 पीस देसी पाउच से भरे टेंपो को पकड़ा. इस दौरान चालक टेंपो को छोड़ कर भागने लगा.
थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से उसे पकड़ लिया. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति अतरी थाना क्षेत्र के पकरी गांव का रहनेवाला वीरू यादव है. पकड़ी गयी टेंपो में से देसी शराब से भरा 10 बोरा जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इन बोरों में करीब 1000 पीस देसी शराब के पाउच हैं.
वीरू यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी भारी मात्र में देसी शराब का सप्लायर कौन है और यह शराब कहां से लायी गयी थी.