27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों के सामान व सात ट्रक जब्त, 16 हिरासत में

डोभी: थाना क्षेत्र के पोखरा पर स्थित नीलकंठ व बुद्धा लाइन होटल के पास पुलिस ने बुधवार की सुबह छापेमारी की. पुलिस ने लाखों की विदेशी सुपारी से लदे छह ट्रक व इमली से लदे एक ट्रक को बरामद किया. साथ ही, होटल मालिक विजय कुमार सिंह, चार ड्राइवरों व 11 मजदूरों को भी हिरासत […]

डोभी: थाना क्षेत्र के पोखरा पर स्थित नीलकंठ व बुद्धा लाइन होटल के पास पुलिस ने बुधवार की सुबह छापेमारी की. पुलिस ने लाखों की विदेशी सुपारी से लदे छह ट्रक व इमली से लदे एक ट्रक को बरामद किया. साथ ही, होटल मालिक विजय कुमार सिंह, चार ड्राइवरों व 11 मजदूरों को भी हिरासत में लिया. पुलिस ने ट्रक संख्या यूपी-78-सीएन-3320, डब्ल्यूबी-39ए-2717, एचआर-55-2913, डब्ल्यूबी-37सी-1131, एनएलवनसी-3622, डब्ल्यूबीटीनसी-5594 व यूपी-75सीएन-3320 को पकड़ा है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. साथ ही, ट्रकों पर लदे सामान से जुड़े कागजात की भी जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, शेरघाटी डीएसपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में डोभी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार व शेरघाटी इंस्पेक्टर कमलेश कुमार शर्मा सहित कई पुलिस पदाधिकारियों ने होटल नीलकंठ व बुद्धा लाइन के पास छापेमारी की. उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त दोनों होटलों के पीछे ट्रकों पर लदे सामान को उतार कर बेचा जाता है. इसी सूचना पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान फरार एक चालक ने बताया कि सुपारी बंगाल से आ रही थी.

रास्ते में बारिश होने से सुपारी भींग गयी.

होटल के पीछे ट्रक में रखी सुपारी व इमली को बाहर निकाल कर सुखाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर सामान जब्त कर लिया. उसने बताया कि पुलिस के डर से कुछ लोग फरार हो गये.

डोभी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि होटल नीलकंठ व बुद्धा लाइन के पास छापेमारी कर विदेशी सुपारी से लदे छह ट्रक व इमली से लदा एक ट्रक जब्त किया गया है. साथ ही, ट्रकों से सामान उतारते 11 मजदूरों, चार ड्राइवरों व एक होटल मालिक विजय कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें