टिकारी/फतेहपुर : गया जिले के टिकारी व फतेहपुर थाना क्षेत्रों में ठनका गिरने से दो लड़कियों और आठ मवेशियों की मौत हो गयी. दो बच्चे भी बुरी तरह झुलस गये. दोनों को टिकारी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, रविवार को टिकारी के मीरा बिगहा के बधार में बच्चे खेल रहे थे. इस बीच, अचानक हुई बूंदा–बांदी के दौरान आसमान से ठनका गिरा. इसमें मीरा बिगहा गांव के रहने वाले राम ईश्वर पासवान की 10 वर्षीया पुत्री ममता कुमारी व जितेंद्र पासवान की आठ वर्षीया पुत्री मनीषा कुमारी की मौत हो गयी. इसके अलावा इसी गांव के आठ वर्षीय रंजन कुमार व 10 वर्षीय गोलू कुमार घायल हो गये. चिकित्सक डॉ विश्वमूर्ति मिश्र ने बताया कि फिलहाल दोनों खतरे से बहार हैं.
इधर, फतेहपुर थाना क्षेत्र के धनछुह गांव में शनिवार की दोपहर में ठनका गिरने से आठ मवेशियों की मौत हो गयी. पीड़ित परिवार के दिनेश यादव ने बताया कि शनिवार को पांच गाय व तीन बैल खेत में चर रहे थे. बारिश के दौरान एक पेड़ के नीचे छुपने पर पेड़ पर ठनका गिर गया. इसमें उक्त आठों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी. अंचलाधिकारी सुनील साह को इसकी सूचना दी गयी. उन्होंने इसकी जांच कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
* दो बच्चे भी हुए घायल, अस्पताल में भरती
* फतेहपुर में वज्रपात से आठ मवेशी मरे
* वी कैन, वी विल
* हैदराबाद में पांच रुपये देकर मोदी को सुनने पहुंचे लोग
* एलबी शास्त्री स्टेडियम से मोदी की ‘नव भारत युवा भेरी’ का आगाज
* बोले, केंद्र सरकार सुरक्षा देने में विफल
* कांग्रेस पर वोट की राजनीति में डूबने का लगाया आरोप