गया: रसोइया संघ की एक बैठक मानपुर संन्यास आश्रम उच्च विद्यालय के प्रांगण में हुई. बैठक में सभी रसोइयों का मानदेय एक हजार से बढ़ा कर साढ़े चार हजार करने, वर्ष भर का मानदेय भुगतान करने, भुगतान बैंक के माध्यम से समय पर किये जाने, रसोइयों की सेवा स्थायी करने, विद्यालय में भोजन करने का अधिकार देने, साल में 12 दिनों का अवकाश देने, महिला रसोइयों को महीने में दो दिन का विशेष अवकाश व सभी रसोइयों का सामूहिक बीमा करने संबंधी आठ सूत्री मांगों पर विचार-विमर्श किया गया. संघ की मानपुर अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम रसोइये को दिया जाता है.
कम से कम दैनिक मजदूरी के बराबर उनका मानदेय होना चाहिए. जिलाध्यक्ष गुलाबचंद चौधरी ने कहा कि वे गोइठा व लकड़ी की आंच पर खाना पकाते हैं. स्वास्थ्य जांच व सुरक्षा की भी कोई गारंटी नहीं है.
मिड डे मील बनाने में ही सारा दिन गुजर जाता है. उन्होंने कहा कि एनजीओ के माध्यम से जो खाना बनाने की व्यवस्था है वह स्कूल के मार्फत होनी चाहिए. किसी प्रकार की छुट्टी भी नहीं मिलती है. परैया प्रखंड के रसोइया संघ के अध्यक्ष गणोश शर्मा सहित मौजूद सभी रसोइयों ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए सरकार व शिक्षा विभाग के प्रशासन से इन मांगों पर विचार करने की मांग की.