27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी पर डालें लगाम नहीं तो होगी कार्रवाई

गया: पटना प्रक्षेत्र के आइजी एके आंबेडकर ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में पुलिस के वरीय अधिकारियों व थानेदारों के साथ बैठक की. इसमें डीआइजी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अवैध तरीके से चल रहे लॉटरी के धंधे से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करें, अन्यथा खुद पर कार्रवाई को तैयार रहें. बैठक […]

गया: पटना प्रक्षेत्र के आइजी एके आंबेडकर ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में पुलिस के वरीय अधिकारियों व थानेदारों के साथ बैठक की. इसमें डीआइजी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अवैध तरीके से चल रहे लॉटरी के धंधे से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करें, अन्यथा खुद पर कार्रवाई को तैयार रहें.

बैठक में डीआइजी पीके श्रीवास्तव ने बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह से कहा कि उनके इलाके से लॉटरी की काफी शिकायतें मिल रही हैं. अविलंब लॉटरी चलानेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करें. आज के बाद अगर उनके क्षेत्र में लॉटरी खेलने की जानकारी मिली, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

होली में हुड़दंगियों पर रखें विशेष नजर
बैठक में आइजी ने होली व रामनवमी पर्व को लेकर थानेदारों की तैयारियों की भी समीक्षा की. उन्होंने विगत वर्षो में हुए सांप्रदायिक दंगों व तनाव की घटनाओं के बाद पुलिय के उठाये गये कदमों एवं उन संवेदनशील स्थानों पर इस वर्ष किये गये सुरक्षा के प्रबंध की जानकारी ली. आइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि होली में हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखें. थाना क्षेत्र के हर मुहल्ले व टोले के दो-चार लोगों से संपर्क में रहें. उनके मोबाइल फोन नंबर अपने पास रखें.

किसी प्रकार की घटना या उपद्रव की सूचना मिले, तो तुरंत कार्रवाई करें. आइजी ने कहा कि कभी-कभी कोई घटना भयावह रूप तब ले लेती, जब पुलिस पदाधिकारी उसे शांत करने में शिथिलता बरतते हैं. वैसे व्यक्तियों को चिह्न्ति करें, जो पर्व के दौरान अशांति फैला सकते हैं. उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करें. इस दौरान आइजी ने डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व एसएसपी पी कन्नन को निर्देश दिया कि सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों को चिह्न्ति कर वहां अतिरिक्त जवानों की तैनाती कराएं. बैठक में एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व सिटी डीएसपी आलोक कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें