गया: सिविल लाइंस थाने की पुलिस को प्रमिला हत्याकांड में एक और सफलता मिली है. सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस ने गेवाल बिगहा इलाके से अमित कुमार नामक अपराधी को पकड़ा है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि अमित ने अपने साथियों के साथ गुरुवार की देर रात विष्णुपद मंदिर के पास स्थित लखनपुर मुहल्ले में स्थित प्रह्वाद पांडे के घर में चोरी करने की नीयत से घुसे, लेकिन उनकी पत्नी प्रमिला देवी द्वारा विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के बाद घर की छत से कूदने के दौरान रोशन नामक चोर का पैर टूट गया. शुक्रवार की सुबह उसे पकड़ लिया गया था. उसका इलाज एएनएमएमसीएच में कराया जा रहा है. अस्पताल से लौटने के बाद उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ की जायेगी. इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रह्वाद पांडे के घर में तीन चोर घुसे थे.