बोधगया: स्वतंत्रता दिवस के पहले आयोजित किये जा रहे निबंध प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट कन्य हाइ स्कूल की छात्र सुषमा कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया. शनिवार को स्कूल परिसर में निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें उच्च विद्यालय बगदाहा, उच्च विद्यालय बिरहुत, उच्च विद्यालय खजबती, बोधगया, मोराटाल, गांफा, तितोइया व मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित उच्च विद्यालय से दो-दो विद्यार्थी शामिल हुए.
बच्चों को ‘आतंकवाद से आंतरिक सुरक्षा को खतरा ’ विषय पर भाषण देने को कहा गया था. प्रतियोगिता में बच्चों ने ‘पर्यावरण’ विषय पर निबंध लिखा. इसमें उम्दा प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया.
13 अगस्त को जिला स्कूल गया में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में निबंध लेखन में सुषमा को पहला, उच्च विद्यालय बगदाहा के धीरज कुमार को दूसरा व विकास कुमार को तीसरा स्थान मिला. भाषण में बगदाहा उच्च विद्यालय का छात्र विकास कुमार को पहला, उच्च विद्यालय बिरहुत के कपिल कुमार को दूसरा व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के कुमारी परिधि को तीसरा मिला. प्रतियोगिता के दौरान बीइओ सत्य नारायण साहू, स्कूल की प्राचार्य डॉ विजया, लिपिक सुनील कुमार, शिक्षक जनार्दन शर्मा आदि उपस्थित थे.