पुलिस ने पिकअप वाहन को व्हाइट हाउस कॉलोनी से बरामद किया. साथ ही अगवा ड्राइवर अखिलेश कुमार गोसाईडीह स्थित अपने घर पहुंच गया है. रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि व्हाइट हाउस कॉलोनी के एक नाले में पिकअप वाहन फंसा मिला. ड्राइवर अपने घर पहुंच चुका है.
ड्राइवर से पूछताछ के लिए उसे गया बुलाया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में हिरासत में लिये गये जितेंद्र साव व संजय साव से अब भी पूछताछ की जा रही है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में आगे मंगलवार को कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर पिकअप वाहन के मालिक सिकंदर साव (कोतवाली थाने के तुतबाड़ी-बाल्टी फैक्टरी के पास रहनेवाले) ने जितेंद्र साव व संजय साव के विरुद्ध रामपुर थाने में ड्राइवर को वाहन सहित अगवा करने की शिकायत रामपुर थाने में की थी.