17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-गवर्नेंस में सूबे में गया को मिला पहला पुरस्कार

डीएम की लगातार मॉनिटरिंग से मिली सफलताफोटो-पटना से आया फोटो लगाना हैमुख्य संवाददाता, गयासूचना एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा पटना में गुरुवार को आयोजित स्टेट ई-गवर्नेंस समिट ‘ई-बिहार 2015’ में गया जिला को सभी सरकारी कायार्ें में सूचना प्रावैधिकी के बेहतर उपयोग के लिए सूबे में सर्वश्रेष्ठ ई-गवर्नेंस जिला के पुरस्कार से नवाजा गया. डीएम संजय […]

डीएम की लगातार मॉनिटरिंग से मिली सफलताफोटो-पटना से आया फोटो लगाना हैमुख्य संवाददाता, गयासूचना एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा पटना में गुरुवार को आयोजित स्टेट ई-गवर्नेंस समिट ‘ई-बिहार 2015’ में गया जिला को सभी सरकारी कायार्ें में सूचना प्रावैधिकी के बेहतर उपयोग के लिए सूबे में सर्वश्रेष्ठ ई-गवर्नेंस जिला के पुरस्कार से नवाजा गया. डीएम संजय कुमार अग्रवाल को यह पुरस्कार व प्रमाण पत्र आइटी मंत्री शाहिद अली खां व विभागीय सचिव ने प्रदान किया. सूबे के सभी जिलों में गया अव्वल स्थान पर रहा. पुरस्कार के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया था. गौरतलब है कि डीएम ने सूचना प्रावैधिकी के माध्यम से कई प्रकार की नयी पहल की गयी थी, जिससे कायार्ें के निबटारे में असर व गुणवत्ता काफी बढ़ी है. जिले के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कंप्यूटर के उपयोग के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ उनमें आइटी के उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ायी गयी है, इस कारण काम में तेजी व पारदर्शिता आयी है. मनरेगा व इंदिरा आवास के जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को जिला पदाधिकारी द्वारा जीपीएस युक्त एंड्रायड फोन दिया गया है. डीएम ने पितृपक्ष मेले में नये वेबसाइट को 72,239 श्रद्धालुओं द्वारा देखा गया. इस नये वेबसाइट से श्रद्धालु जुड़े व जानकारियां हासिल कीं. पितृपक्ष मेला के दौरान मोबाइल अप्लीकेशन ई-समाधान की शुरुआत की गयी थी. ई-समाधान कॉल सेंटर का नंबर 9304401000 है. हाल ही में महाबोधि मंदिर के लिए भी नये वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें